Commander Karan Saxena Series : अमित खान की उपन्यास श्रृंखला हॉटस्टार पर


Commander Karan Saxena Series : अमित खान एक प्रतिष्ठित लेखक हैं, जिन्होंने ‘कमांडर करण सक्सेना’ श्रृंखला के माध्यम से साहित्य जगत में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। 32 साल पहले इस श्रृंखला का पहला उपन्यास प्रकाशित हुआ था। यह श्रृंखला न केवल पाठकों की पसंदीदा बनी हुई है, बल्कि स्पॉटिफ़ाई जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर एक शानदार ऑडियो ड्रामा सीरीज़ के रूप में प्रस्तुत की गई है। इस ऑडियो ड्रामा में सोनू सूद ने अपनी आवाज़ दी है। इसके साथ ही, हॉटस्टार पर जल्द ही इस पर वेब सीरीज़ की स्ट्रीमिंग होने जा रही है, जिसमें गुरमीत चौधरी ‘कमाण्डर करण सक्सेना’ के किरदार में नज़र आएंगे।

Commander Karan Saxena Series

अमित खान की कहानियों में अंतर्राष्ट्रीय राजनीति, सीक्रेट एजेंसियों का कामकाज, और राजनैतिक परिवेश का समागम देखने को मिलता है, जो उन्हें सम-सामयिक और रोमांचक बनाता है। उनकी कहानियाँ वास्तविक घटनाओं से प्रेरित होती हैं। नए लेखकों को सलाह देते हुए वे कहते हैं कि लिखना एक तपस्या है, जिसमें पढ़ना बहुत ज़रूरी है। वर्तमान में अमित खान एक सुपरनैचुरल मर्डर मिस्ट्री उपन्यास और एक नई वेब सीरीज़ पर काम कर रहे हैं।

करण सक्सेना के अलावा, अमित खान की ‘रीटा सान्याल’ श्रृंखला भी बेहद लोकप्रिय है, जिसमें अब तक 22 उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं। इस श्रृंखला पर आधारित वेब सीरीज ‘बिच्छू का खेल’ भी एक बड़ी हिट रही है, जिसका निर्माण एकता कपूर ने किया है।

अमित खान से समय पत्रिका ने ख़ास बातचीत की। प्रस्तुत हैं उसके मुख्य अंश :

  1. कमांडर करण सक्सेना पर ऑडियो ड्रामा और अब वेब सीरीज़ बन रही है। इस पर आपका क्या अनुभव रहा है?

बहुत शानदार अनुभव रहा है। 32 साल पहले कमाण्डर करण सक्सेना सीरीज (Commander Karan Saxena Series) का पहला उपन्यास प्रकाशित हुआ था। पता ही नहीं चला, वक़्त कब बुलेट ट्रेन की तरह गुज़र गया। सब कल की सी बात लगती है, जब मैंने कमाण्डर के पहले उपन्यास को अपने हाथों में इस तरह लेकर देखा था, जैसे जन्म के बाद मैं अपने ही बच्चे को देख रहा हूँ। लेकिन अच्छा लगता है कि जिस बच्चे को आज से 32 साल पहले मैंने जन्म दिया था, वो न सिर्फ़ पाठकों का चहेता बना बल्कि आज सबका प्यारा है। स्पॉटिफ़ाई जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर न सिर्फ़ कमाण्डर पर एक बहुत शानदार ऑडियो ड्रामा सीरीज़ बनी बल्कि करोना काल के सबसे बड़े नायक रहे सोनू सूद कमाण्डर की आवाज़ बने और अब हॉटस्टार पर जल्द ही इस पर वेब सीरीज़ की भी स्ट्रीमिंग होने जा रही है, जिसमें भाई गुरमीत चौधरी ‘कमाण्डर करण सक्सेना’ बने हैं। और उन्होंने भी अपना काम बहुत शानदार अन्दाज़ में अंजाम दिया है।

  1. कहानी की रफ्तार बनाए रखने और सीरीज में रोमांच लाने के लिए आप किन स्रोतों से प्रेरणा लेते हैं?

कमाण्डर करण सक्सेना (Commander Karan Saxena Series) लिखने के लिये देश और दुनिया की खबर रखना बहुत ज़रूरी है। अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में क्या चल रहा है, दुनिया भर की सीक्रेट एजेंसियाँ किस तरह से काम करती हैं, राजनैतिक परिवेश किस तरह से और कितनी तेज़ी से बदल रहा है, इस पर बड़ी पैनी नज़र रखनी पड़ती है। अच्छे कथा शिल्प के अलावा कमाण्डर की कहानी में मौजूदा राजनीति का समागम भी बड़ा ज़रूरी है और वही सब इसे सम सामयिक बनाता है।

Commander Karan Saxena Series amit khan
Commander Karan Saxena Series by Amit Khan.
  1. क्या कोई वास्तविक घटनाएँ या लोग हैं जिन्होंने कमांडर करण सक्सेना के मिशनों और चुनौतियों को जन्म दिया है?

बिल्कुल। दुनिया भर में घट रही वास्तविक घटनायें ही कमाण्डर करण सक्सेना के मिशन का आधार बनती हैं। इतना ही नहीं इस वेब सीरीज़ का पहला मिशन भी इसी तरह की एक बड़ी घटना पर आधारित है, जिसने कुछ समय पहले ही पूरे देश को हिलाया था।

  1. आप नये लेखकों को, खासकर जासूसी उपन्यास लिखने वालों को क्या सलाह देंगे?

लिखना आज एक फ़ैशन बन गया है। एक-दो किताब लिखकर ही आज हर लेखक सेलिब्रिटी राइटर बन जाना चाहता है। जबकि यह संभव नहीं है। लिखना एक तपस्या है, जिसमें सालों-साल तपना पड़ता है। तब कहीं जाकर कोई लेखक लिखने की कला में पारंगत होता है। फिर आजकल के लेखक पढ़ते बहुत कम हैं। जबकि पढ़ना बहुत ज़रूरी है।

  1. इतने लंबे समय तक लगातार लिखते हुए आप अपनी रचनात्मकता को बनाए रखने और पाठकों को जोड़े रखने का प्रबंध कैसे करते हैं?

जो सच्चा लेखक होता है, कहानियाँ उसके अंदर से निकलती हैं। सब कुछ गॉड गिफ्ट जैसा है। कहानियाँ बहती धारा की तरह होती हैं। वह किरदारों के साथ बहुत खूबसूरत सफ़र की तरह कागज़ के पन्नों पर बहती हैं और पाठकों को मंत्रमुग्ध करती हैं। सच कहूँ, तो यह सब एक जादू के खेल की तरह है। लेखक काग़ज़ के पन्नों पर जादू का खेल दिखाता है। उस खेल में जो लेखक जितना ज़्यादा निपुण होगा, पाठक उसके साथ उतने ज़्यादा जुड़े रहेंगे।

  1. आप वर्तमान में किस पर काम कर रहे हैं, और क्या आप आगामी परियोजनाओं के बारे में कोई विवरण साझा कर सकते हैं?

बहुत जल्द मेरा एक नया उपन्यास मार्केट में आने वाला है। जो सुपरनैचुरल मर्डर मिस्ट्री है। जल्द ही उस उपन्यास के नाम की घोषणा होगी। इसके अलावा मेरी एक और वेब सीरीज़ का भी शूट शुरू हो गया है। जल्द ही उस वेब सीरीज की भी घोषणा की जायेगी।